ये तस्वीर मैंने अपने ऑफिस के बाहर लगे एक ठेले के पास से ली है...जिन्दगी के आखिरी पड़ाव पर कदम रख चुकी ये बुढिया अकेली नही है,घरवालो ने निकल दिया है इस वजह से बिक जाने लायक चीज बीनकर पेट की आग बुझा लेती है...कभी खाली शराब की बोतल तो कभी कुछ और...चाय पीने फूटपाथ पर बैठी थी...उसके इन्तेजार की ये अदा मुझे झकझोर रही थी,क्या बच्चे ऐसे ही होते है...? कुछ देर सोचते-सोचते मै इसकी तस्वीर कैमरे में उतारता रहा ....
इसे कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे की जिनकी चार टांगे होनी चाहिए वो दो पैरो पर चलने की कोशिश कर रहे है...ये तस्वीर हमारे बिल्हा के संवाददाता संजय ने ग्राम निपनिया से ली है...गाँव में एक कुतिया ने तीन बच्चो को जन्म दिया है जो दो पैरो वाले है...वफ़ादारी की मिसाल बने कुत्तो की दुनिया बड़ी ही निराली है,गांव में जन्मे कुतिया के ये बच्चे जहाँ दो पैरो पर चलने की कोशिश कर रहे है वही गांव वालो के लिए ये अजूबा बने हुए है...
जिस आस्था के मेले में भगवन से लेकर सब कुछ उम्मीदों पर चल रहा था वहा असली होने का भरम भी कई चीजे कराती रही...सिल्वर रंग से रंगी मछली दूर से असली दिखाई देती रही...ठीक उसी तरह मिट्टी का सीताफल एक बारगी अब भी असली होने का एहसास करा जाता है...मेले में कई चीजे थी जो केवल बेचने के लिए ही ली गई थी ऐसे में उनकी गुणवत्ता का ख्याल ना खरीददार को था,ना दूकानदार हर माल २ रूपये में बेचकर कोई गारंटी दे रहा था....
इसे कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे की जिनकी चार टांगे होनी चाहिए वो दो पैरो पर चलने की कोशिश कर रहे है...ये तस्वीर हमारे बिल्हा के संवाददाता संजय ने ग्राम निपनिया से ली है...गाँव में एक कुतिया ने तीन बच्चो को जन्म दिया है जो दो पैरो वाले है...वफ़ादारी की मिसाल बने कुत्तो की दुनिया बड़ी ही निराली है,गांव में जन्मे कुतिया के ये बच्चे जहाँ दो पैरो पर चलने की कोशिश कर रहे है वही गांव वालो के लिए ये अजूबा बने हुए है...
महाशिवरात्रि पर चांटीडीह{बिलासपुर}में तीन दिनों तक मेला लगा...पिछले ९० बरस से लग रहा है,आगे भी लगेगा...इस मेले में जहाँ शहरी और ग्रामीण सभ्यता का संगम होता है वही कई चीजे आउट ऑफ़ फैशन बिकती नजर आई...एक ओर जहाँ पुराने आडियो कैसेट बिक रहे थे,वहीँ एक लड़का वजन नापने वाली बिगड़ी मशीन लिए जमीं पर बैठा था...जिस तरह से संचार क्रांति के इस दौर में पुराणी आडियो कैसेट बिक जाने की उम्मीद थी ठीक उसी तरह वजन नापने वाली मशीन उस पर चढ़ने वाले के बोझ तले दबकर काँटा तो होला ही देती..इस उम्मीद और विश्वास के बीच भगवान् जी एकदम अकेले नजर आये...भगवन के नाम पर भीख मांगने का प्रोफेशन काफी पुराना है...ऐसे में जिसने भी भगवान् को भगवान् के भरोसे छोड़ दिया तो क्या गलत किया..
जिस आस्था के मेले में भगवन से लेकर सब कुछ उम्मीदों पर चल रहा था वहा असली होने का भरम भी कई चीजे कराती रही...सिल्वर रंग से रंगी मछली दूर से असली दिखाई देती रही...ठीक उसी तरह मिट्टी का सीताफल एक बारगी अब भी असली होने का एहसास करा जाता है...मेले में कई चीजे थी जो केवल बेचने के लिए ही ली गई थी ऐसे में उनकी गुणवत्ता का ख्याल ना खरीददार को था,ना दूकानदार हर माल २ रूपये में बेचकर कोई गारंटी दे रहा था....
हमेशा की तरह, सत्या के अंदाज-ए-बयॉं
ReplyDeleteधन्यवाद भाई.