कई तस्वीरे सच का आईना होती है ! आईना दिखाने वाली उन चंद तस्वीरो में से एक तस्वीर ये भी है ! गन्दा है पर धंधा था...जी हाँ लोगो को बेवकूफ बनाकर रूपये बटोरने वाली वजनदार दूकान का शटर बंद हो गया है ! जिनका वजन ज्यादा था या फिर जो लोग वजन बढ़ाने पर रुपये खर्च करना चाहते है उन लोगो को इस दरवाजे से आने-जाने का ख़ासा अभ्यास रहा होगा !किसका वजन कितना बढ़ा,कितना घटा ये मै नही जानता मगर इस वक्त रिक्शे वाले की कमर जरुर वजनदार दूकान के फ्रेमिंग वाले इस वजनी दरवाजे से दर्द कर रही होगी ! वैसे रिक्शेवालो को अभ्यास होता है क्यूंकि शहर में हर दिन ऐसी दुकानों के शटर खुलते और बंद होते है जो जनता को सेहतमंद रखने का नुस्खा देती है ! रायपुर के मोह्दापारा में दो दिन पहले ही सेहत सुधारने वाले एक क्लिनिक की तबियत खराब हो गई ! जब तक लोगो को लूटते बना लुट लिया,अब किसी और धंधे का जुगाड़ किया जायेगा जिसके जरिये इस महंगाई में लोगो की टूटी कमर पर प्रहार किया जा सके ! ये तस्वीर मेरे एक कलिग ने पिछले दिनों फेसबुक पर लगाई थी !
No comments:
Post a Comment