Monday, November 1, 2010

१० बरस का छत्तीसगढ़

एक नवम्बर को छत्तीसगढ़ १० बरस का हो गया....पूरे राज्य में जश्न राज्योत्सव के रूप में मनाया गया....बिलासपुर में भी तीन दिनों तक जश्न  का माहोल रहा.....सरकार की विकास यात्रा का जमकर बखान किया गया.....हर विभाग की अलग-अलग सरकारी दुकाने[पंडाल]सजाई गई...सच की उड़ती धूल को कारपेट से ढँक दिया गया था ....जमीन पर अकसर  कम नजर आने वाली हकीकतो को सरकार के नौकरों  ने बड़ी ही सफाई से पेश किया.....हजारो लोगो की भीड़ में वो चेहरे एक बार फिर छिप गए,जिनका घर केवल और केवल भ्रष्टाचार की कमाई से चलता है....आवाम के हक़ की कमाई को बपोती समझने वालो को बार फिर बेनकाब होते देखा गया....कई हकीकते पंडाल के सामने थी लेकिन जश्न के माहोल में सब छिप गया.....बाल श्रम कानून की खुलेआम धज्जिया  उडती रही, अन्नपूर्णा दाल -भात के पंडाल में लोग पूड़ी-सब्जी खाते देखे गए.......कई ऐसी सच्चाइयो को मैंने खबर के जरिये दिखाया...इस वीडियो को देखकर आप खुद अंदाज लगाइए की सरकार और सरकारी तंत्र की वास्तविकता क्या है.......... 

No comments:

Post a Comment