Friday, September 23, 2011

जन्म दिन पर "संजीवनी" मिली...

मर भईया के ४९ वें जन्म दिन{२२सितम्बर}पर जिले को "संजीवनी" मिली...अमर भईया बिलासपुर विधानसभा से तीसरी बार विधायक है और फिलहाल सरकार में स्वास्थ्य के अलावा आबकारी विभाग के मंत्री है...प्रदेश में मंत्री जी को कौन किस नाम से पुकारता है मुझे नही मालुम लेकिन बिलासपुर में १५ साल के किशोर से लेकर ८० साल का बुजुर्ग भी उन्हें अमर भईया ही कहता है...गुरूवार को भईया का जन्म दिन था,पूरे शहर में निमंत्रण कार्ड बटा...व्यापार विहार के त्रिवेणी सभागार में सरकारी आयोजन के बीच भईया के जन्म दिन का केक कटा...जो मंत्री जी को करीब से जानते है वो खास मौके पर पूरे समय मुस्कुराते रहे जैसे घर में लड़की की बारात आई हो...सबसे दिलचस्प बात जो बिन बुलाये मेहमान थे वो जान पहचान वालो से ज्यादा खिल-खिला रहे थे ताकि किसी को बिन इनविटेशन वहां पहुँचने का आभास न हो सके ...खैर जन्मदिन के बहाने मंत्री जी ने सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुवात बिलासपुर जिले में की जो लोगो की जान बचाने के लिए १०८ नंबर डायल करते ही मौके के लिए रवाना हो जाएगी...
                            "संजीवनी एक्सप्रेस " के रूप में मिली करोडो की सौगात जिले की जर्जर सडको पर रेंगने के लिए तैयार है...जिले को १६ संजीवनी एक्सप्रेस मिली है जो अलग अलग इलाको में दुर्घटना की खबर मिलते ही पहुँच जायेगी...सरकार की महत्वपूर्ण योजना को जन्म दिन के बहाने जिले में लागू करके मंत्री जी ने एक ओर जहां ये बताने की कोशिश की कि सरकार चिकित्सा सुविधा के प्रति  बेहद गंभीर है वहीँ कांग्रेस के नेताओं को बुलाकर राजनेतिक गलियारों में नई बहस और चर्चा के लिए माहोल खड़ा कर दिया है....एक ओर अमर अग्रवाल यानी भईया ने सरकार की उन योजनाओं का पूरा लेखा-जोखा मंच के जरिये पेश कर दिया जो स्वास्थ्य के लिए प्रदेश में चलाई जा रही है....मंच पर सत्ता पक्ष के एक सांसद,एक मंत्री,एक पूर्व मंत्री,एक विधायक समेत कांग्रेस के विधायक धर्मजीत सिंह,महापौर वाणी राव समेत कई राजनेतिक लोग बैठे रहे...सरकार के पक्ष में पार्टी के मंत्री,सांसद और बाकी नेता खूब बोले,जो सामने थे वो भी भईया के ही लोग थे सो तालियों की गडगडाहट लगातार सुनाई देती रही...हाँ विपक्ष के विधायक ने मिले मौके को हाथ से जाने देने का अवसर नही छोड़ा...संजीवनी एक्सप्रेस के रूप में मिली सौगात की पहले तारीफ़ की फिर जनता के मुद्दे पर आ गए...लोरमी के विधायक धर्मजीत सिंह ने जिले में सडको की हालत पर इतना कुछ कह दिया की अमर भईया को कहना पड़ गया आने वाले समय में बिलासपुर विधानसभा से चाहें तो किस्मत आजमा सकते है...खुली चुनौती एक ऐसे मंच से जिसे सरकारी योजना के शुभारम्भ के लिए जन्म दिन के बहाने सजाया गया था....हाँ धर्मजीत सिंह की शहर के प्रति अचानक बढ़ी चिंता कांग्रेस के कुछ नेताओ के साथ साथ महापौर वाणी राव की चिंता जरुर बढ़ा चुकी होगी....
                    तमाम राजनैतिक बयानों के बीच किसी ने ये नही कहा की जिले में कई ऐसे स्वास्थ्य केंद्र है जहां डॉक्टर तक नहीं है...कई स्वास्थ्य केन्द्रों के ताले यदा-कदा खुलते है जिसको सरकार के मंत्री भी जान रहे है,विपक्षी लोग भी जानते है और वहां मौजूद नौकरशाह भी हकीकत से वाकिफ है मगर खास इतेफाक  किसी को नही रहा, वैसे भी वहां मौजूद लोगो की हैसियत के मुताबिक़ शहर में कई हॉस्पिटल है ...और फिर जन्मदिन शहर में शहरी समर्थको के बीच सरकारी आयोजन के जरिये मनाया जा रहा था  ऐसे में गरीबो के स्वास्थ्य का ख्याल जहेन में लाकर भला किसे मुह का टेस्ट बिगाड़ना था,सो सब वाह-वाह करके तालियाँ ऐसे ठोंकते रहे जैसे सर्कस में जोकर कोई नया करतब दिखाता है....वैसे भी तखतपुर के विधायक ने अपने संबोधन में मंत्री जी को दवा-दारु का इन्तेजाम अली बताकर लोगो को ठहाका लगाने का मौक़ा कई बार दिया...खैर सरकार की कई योजनाओं का हश्र मैंने करीब से देखा है,यकीं से कह सकता हूँ आपने भी देखा होगा मगर सरकार के खिलाफ वो लोग भी खुलकर नही बोल पाते जिन्हें योजनाओं की सफलता के लिए जिम्मा दिया जाता है....लचर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ साथ सिम्स की बदहाली को करीब से मैंने देखा है...मैंने देखा है मेडिकल कालेज में टॉर्च की रौशनी में ओपरेशन होते,मैंने देखा है भईया के इलाके के उन स्वास्थ्य केन्द्रों को जहां डॉक्टर के आभाव में मरीज आज भी दम तोड़ देते है...पर सब कुछ जानकर मै भी खामोश हूँ,कुछ कर नही सकता क्यूंकि जहां काम करता हूँ वहां भी भईया का दबदबा है इस वजह से केवल यही कह सकता हूँ की देखते है संजीवनी एक्सप्रेस  जिले की खराब सडको पर कितनी रफ़्तार पकड पाती है...? 

1 comment:

  1. jitni taarif karun kam hai satyprakash ji,apke likhne ka andaj kafi alag hai ! aaj ki hakikat ko shabdo me dhalna kam hi log jante hai ! badhai ho achhe lekh ke liye..

    ReplyDelete