Wednesday, November 17, 2010

जागा मंत्रालय ...

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दो टीवी रियलिटी शोज पर गाज गिरा दी है। कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘बिग बॉस’ और एनडीटीवी इमैजीन पर आने वाले ‘राखी का इंसाफ’ को रात 11 बजे से पहले और सुबह 5 बजे के बाद कभी भी प्रसारित करने से मना किया गया है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन कार्यक्रमों के निर्माताओं को निर्देश दिए हैं कि वे  कार्यक्रम के दौरान एक पट्टी भी चलाएं, जिस पर लिखा हो कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं है.......मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि दोनों शो आम दर्शकों के लिए नहीं हैं और उनका प्रसारण देर रात में ही किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन शो को फिर से भी नहीं दिखाया जा सकता और न ही न्यूज चैनल खबरों में इसके फुटेज का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा मंत्रालय ने अश्लीलता के आरोप में एसएस म्यूजिक चैनल पर 7 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है........इन दो ‘एडल्‍ट’ शो को लेकर हाल में विवाद काफी बढ़ गया था। शो में भड़काऊ, उत्‍तेजक और अश्‍लील दृश्‍य दिखाए जाने व संवादों का इस्‍तेमाल करने का आरोप लगता रहा है। यही नहीं, टीआरपी के लिए तमाम हथकंडे अपनाए जाने और रियलिटी शो बता कर सब कुछ प्रायोजित दिखाने के आरोप भी लगते रहे हैं।
                                                                       राखी का इंसाफ और बिग बॉस कई कारणों से चर्चा में आ चुके हैं। राखी का इंसाफ में राखी सावंत होस्ट की भूमिका में लोगों को ‘इंसाफ’ दिलाने का दावा करती हैं। लेकिन इसमें नाच-गाना, मारपीट, गाली-गलौच, अश्‍लील टिप्‍पणी सब कुछ दिखाया जा चुका है.......उत्‍तर प्रदेश में झांसी के एक परिवार ने तो यहां तक आरोप लगाया कि शो में गए उनके परिजन को राखी सावंत ने ‘नामर्द’ कह दिया, जिसके बाद वह अवसादग्रस्‍त हो गया और अंतत: उसकी जान चली गई। राखी पर इस सिलसिले में मुकदमा भी दर्ज हो चुका है ........बिग बॉस में भी जमकर अश्लीलता परोसी जा रही है और कलाकार कई मौकों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते देखे गए हैं...........चलिए देर से ही सही कम से कम सूचना प्रसारण मंत्रालय ने ये तो मान ही लिया कि "बिग बॉस" और "राखी का इंसाफ" परिवार के साथ बैठकर देखने लायक प्रोग्राम नही है....मंत्रालय की आँखे कब तक खुली रहती है ये तो वक्त बताएगा लेकिन एक व्यक्ति की मौत और तमाम विवादों के बाद कुछ लोगो ने जागरूकता जरुर दिखाई है.........

1 comment: